pradhan Mantri Mudra Yojana

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022 | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2022

सरकारी योजना

केंद्रीय सरकार की तरफ से भारत की युवाओं को काम करने का योग्य बनाने के लिए अलग-अलग तरह की योजना ला रहा है, ऐसी ही एक प्रकार की योजना है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana)। यहां पर हम आज चर्चा करने वाले हैं कि कैसे Pradhan Mantri Mudra Yojana मैं आवेदन कर सकते हैं (pradhan Mantri Mudra Yojana application form), Pradhan Mantri Mudra Yojana application online, Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi, Pradhan Mantri Mudra Yojana PDF.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत MUDRA Loan दिया जाता है। इसे योजना के अंतर्गत ₹50,000 से लेकर के ₹10,00,000 तक का लोन दिया जाता है। आज हम आलोचना करने वाले हैं कि कैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में एप्लीकेशन फॉर्म भरा जाता है और इसके तहत लोन लेकर के कैसे उसका लाभ उठाया जाता है। इस लोन से भारत के लोग उनके लिए व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Mudra Yojana मैं 3 साल से लेकर के 5 साल के लिए लोन दिया जाता है। व्यवसाय के आकार के ऊपर लोन दिया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाला मुद्रा लोन को 3 भाग में बांटा गया है। यह तीन भाग है

  • शिशु (Shishu)
  • किशोर (Kishor )
  • तरुण (Tarun)

Contents

Brief about Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

योजना का नामPradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) / प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
शुरू हुआ था2015
Full FormMicro-Units Development and Refinance Agency
लोन का आकार₹10,00,000 तक
किसको लाभ दिया जाएगाभारत में रहने वाले व्यवसायी को
पोस्ट केटेगरी सरकारी योजना
pradhan Mantri Mudra Yojana

What is Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) ? | प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है? :

केंद्र सरकार के द्वारा 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू किया गया था। छोटे व्यवसायी, छोटे कंपनियों को एवं गैर लाभ इत्र को इसके तहत मुद्रा लोन (MUDRA Loan) दीया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।

Beneficiary of Pradhan Mantri Mudra Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करने वाले उद्योग के प्रकार है:

Pradhan Mantri Mudra Yojana योजना के तहत जिन जिन छोटे व्यवसायी को लोन दिया जाएगा उनके बारे में हम नीचे विस्तार में आलोचना करेंगे।

  • दुकानदार
  • कृषि क्षेत्र
  • हस्तशिल्पी
  • स्वरोजगार उद्यमी
  • खाद्य उत्पादन उद्योग
  • छोटे पैमाने के निर्माता
  • ट्रक मालिक
  • सेवा आधारित संस्था
  • बहाली और मरम्मत की दुकानें
  • विक्रेता

Mudra Loan Types | मुद्रा लोन के प्रकार:

Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत शुरू किया गया Mudra Loan 3 प्रकार में बांटा गया है। एक प्रकार है जिनके पास सिर्फ आईडिया है लेकिन किसी भी प्रकार का उद्योग अभी तक नहीं है, उनके लिए। इसके बाद का जो दो प्रकार है उसके तहत Pradhan Mantri Mudra Yojana मैं ₹50,001/- से लेकर के ₹10,00,000/- तक मिलता है।

शिशु (Shishu)₹50,000/- तक का लोन मिलता है
किशोर (Kishor )₹50,001/- से  लेकर के ₹5,00,000/- तक का लोन मिलता है
तरुण (Tarun)₹500001/- से लेकर ₹10,00,000/- तक का लोन मिलता है

Objective of Pradhan Mantri Mudra Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य:

MUDRA Loan चालू करने के पीछे केंद्रीय सरकार का जो भी उद्देश्य है वह हम आप लोगों के सामने लाना चाहते हैं। Pradhan Mantri Mudra Yojana का उद्देश्य नीचे दिया गया है 

  • छोटे दुकानदार, वेबसायी के लिए शुरू किया गया था।
  • छोटे बिजनेसेस का उपकरण खरीदने के लिए MUDRA Loan दिया जाता है।
  • जान वाहनों के लिए लोन दिया जाता है।
  • कार्यशील पूंजी के लिए लोन दिया जाता है।
  • जो लोग कृषि से जुड़े हैं उनको भी मुद्रा लोन मिलता है।
  • जो लोग ट्रैक्टर या फिर इससे जुड़ी कुछ भी जरूरी सामान खरीदना चाहता है उनको भी लोन के तहत सुविधा दिया जाता है।

Sectors Under Pradhan Mantri Mudra Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत क्षेत्र:

Pradhan Mantri Mudra Yojana application form भर के जिन जिन क्षेत्र से लोग आवेदन कर सकता है उनके बारे में हम जानकारी देने वाले हैं। नीचे दिए गए लिस्ट से आप किन-किन क्षेत्र से Pradhan Mantri Mudra Yojana application form भर सकता है उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • खाद्य संबंधित क्षेत्र
  • माल और यात्री परिवहन संबंधित क्षेत्र
  • समुदाय, सामाजिक और व्यक्तिगत काम के लिए
  • दुकानदार और व्यापारियों के लिए
  • टेक्सटाइल सेक्टर के लिए
  • कृषि क्षेत्र सलीम
  • किसी भी छोटे या फिर मध्यम व्यवसाय में काम आने वाला यंत्र खरीदने के लिए

Pradhan Mantri Mudra Yojana application form | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एप्लीकेशन फॉर्म:

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मैं कैसे आवेदन करना है उसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कारी के पास सभी के सभी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होना आवश्यक है। डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होने के बाद आप हमारे दिए हुए तरीके को फॉलो करके प्रधानमंत्री MUDRA Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Step 1मुद्रा लोन (MUDRA Loan) में आवेदन करने के लिए घर का प्रमाण पत्र, व्यवसाय का प्रमाण पत्र के साथ-साथ एक आईडी प्रूफ का जरूरत पड़ेगा
Step 2इसके बाद मुद्रा लोन (MUDRA Loan) का एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा
Step 3उसके साथ साथ जरूरी कागजात भी देना पड़ेगा

Eligibility of Pradhan Mantri Mudra Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन करने का पत्रता:

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन करने के लिए जोजो पत्रता का जरूरत का है उनके बारे में हम चर्चा करेंगे। 

पात्रता की न्यूनतम आयु (Minimum age of eligibility)18 years
पात्रता की अधिकतम आयु (Maximum age of eligibility)65 years
कौन आवेदन कर सकता हैकोई भी छोटे या फिर मध्यम व्यवसायी आवेदन कर सकते हैं
सिक्योरिटीकिसी भी प्रकार का सिक्योरिटी नहीं दिया जाता है
कौन दे सकता हैसार्वजनिक क्षेत्र के बैंकनिजी क्षेत्र के बैंकसूक्ष्म वित्त संस्थानक्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

Documents required for Pradhan Mantri Mudra Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए जरूरी कागजात:

MUDRA Loan मैं आवेदन करने के लिए जो जो जरूरी कागजात चाहिए उनके बारे में हम आपको बताएंगे।

  • निवास प्रमाण
  • सबूत वेबसाय का
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन पत्र
  • कास्ट सर्टिफिकेट (अगर हो तो)

interest rate for Pradhan Mantri Mudra Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का ब्याज:

MUDRA Loan लेने पर प्राप्त की डाक्यूमेंट्स जांच करने के बाद में उनके प्रोफाइल के हिसाब से ब्याज दर तय किया जाता है। एक एक बैंक‌ का ब्याज दर एक एक प्रकार का होता है। MUDRA Loan मैं मिलने वाला यह सभी ब्याज दर सरकार के दिए हुए गाइडलाइन के आधार पर बनाया जाता है। ब्याज दर लोन लेने वालों की डाक्यूमेंट्स ठीक से जांच पड़ताल करने के बाद में तय किया जाता है।

Helpline of Pradhan Mantri Mudra Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का हेल्पलाइन नंबर:

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल हेल्पलाइन नंबर निकाला गया है वह नेशनल हेल्पलाइन नंबर है

National Helpline Number: 

1800 180 1111
1800 11 0001

नेशनल हेल्पलाइन नंबर के साथ साथ कुछ राज्य हेल्पलाइन नंबर लाया गया है वह है 

State wise Helpline Number: 

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 18003454545
आंध्र प्रदेश18004251525
अरुणाचल प्रदेश 18003453988
असम18003453988
बिहार 18003456195
चंडीगढ़ 18001804383
छत्तीसगढ़ 18002334358
दादरा और नगर हवेली 18002338944
दमन और डीआईयू 18002338944
गोय18002333202
गुजरात 18002338944
हरियाणा 18001802222
हिमाचल प्रदेश 18001802222
जम्मू और कश्मीर 18001807087
झारखंड 1800 3456 576
कर्नाटक 180042597777
केरल 180042511222
लक्षद्वीप 0484-2369090
मध्य प्रदेश 18002334035
महाराष्ट्र 18001022636
मणिपुर 18003453988
मेघालय 18003453988
मिजोरम 18003453988
नागालैंड 18003453988
दिल्ली 18001800124
उड़ीसा 18003456551
पुडुचेरी 18004250016
पंजाब 18001802222
राजस्थान 18001806546
सिक्किम 18003453988
तमिल नाडु 18004251646
तेलंगाना 18004258933
त्रिपुरा 18003453344
उत्तर प्रदेश 18001027788
उत्तराखंड 18001804167
पश्चिम बंगाल 18003453344

Office Address:

स्वावलंबन भवन, सी-11, जी-ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा पूर्व, मुंबई – 400051

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे मिलेगा?

मुद्रा लोन (MUDRA Loan) प्राप्त करने के लिए व्यापक को मुद्रा लोन के लिए बैंक में आवेदन करना पड़ेगा। उसके साथ जरूरी कागजात भी जमा करना पड़ेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन दिया जाएगा।

मुद्रा लोन पर कितना ब्याज लगता है?

मुद्रा लोन (MUDRA Loan) मिलने का एक ही ब्याज नहीं होता। सबके लिए ब्याज दर अलग-अलग है। यह ब्याज दर प्राप्त की प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है।

मुद्रा लोन कौन सा बैंक देगा?

मुद्रा लोन (MUDRA Loan) सभी प्रकार का पब्लिक बैंक और तोहार प्राइवेट बैंक देगा। इसके साथ साथ एनबीएफसी से भी मुद्रा लोन प्राप्त किया जा सकता है।

मुद्रा लोन में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

MUDRA Loan (मुद्रा लोन) मैं आवेदन कारी का ऐड्रेस प्रूफ, बिजनेस ग्रुप, के साथ-साथ बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आवेदन पत्र होना जरूरी है।

मुद्रा लोन मैं कितना छूट मिलता है?

मुद्रा लोन (MUDRA Loan) समय समय पर दे देने पर सरकार की तरफ से छुट्टी दिया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *