दोस्तों दुनिया के साथ-साथ भारत भी बहुत तेजी से डिजिटल होते जा रहे हैं. सब कुछ डिजिटल होने के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था भी डिजिटल हो रहा है. डिजिटल शिक्षा व्यवस्था में कोई भी स्टूडेंट घर बैठे अपने मनपसंद पढ़ाई कर सकता है. इसका और भी एक बेहतरीन उपाय है ऑनलाइन कोर्स. ऐसे तो यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे कोर्सेज फ्री में मिलता है. लेकिन कहीं ना कहीं किसी भी एक सब्जेक्ट में आपको अच्छा नॉलेज किसी एक्सपोर्ट टीचर द्वारा बनाए गए ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से बड़े ही आसानी के साथ मिल सकता है.
SWAYAM भारत सरकार का फ्री कोर्स पोर्टल: दोस्तों क्या आपको पता है ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार स्वयं (SWAYAM ) नाम का एक वेब पोर्टल 2017 से चला रहा है. जहां पर आपको आपके मनपसंद इंस्टिट्यूशन की टीचर द्वारा पढ़ाया हुआ आपके मन पसंद कोर्स बिल्कुल मुफ्त में मिलता है. और साथ में कोर्स खत्म होने के बाद आपको भारत सरकार की ओर से एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है.
इस पोर्टल के अंदर जितने भी सारे कोर्स हैं उन सभी कोर्स आपके ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ आपके कैरियर पर भी बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. जैसे कि मान लीजिए घर बैठे आप कोडिंग सीखना चाहते हो, डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हो, इंजीनियरिंग कोर्स, लॉ कोर्स, मैनेजमेंट, मेडिकल, बायो मेडिकल हर तरह का कोर्स बिलकुल फ्री में मिलता है.
राष्ट्रीय समन्वयक: दोस्तों स्वयं पोर्टल के अंदर अब तक 203 इंस्टिट्यूशन जुड़ चुके हैं. जिन सभी ने मिलकर अब तक 9308 कोर्स पूरा कर चुके हैं. कुछ बड़े इंस्टिट्यूशन के नाम लिया जाए तो वह है AICTC, CEC, IGNOU, IIBM, NCERT,NIOS,NITTTR, NPTEL, UGC.
अब तक कुल 33541225 स्टूडेंट्स इस पोर्टल के अंदर एनरोलमेंट कर चुके है और 2694875 इग्ज़ैम के लिए रेजिस्ट्रैशन कर चुके है। और अब तक 1670053 स्टूडेंट्स अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके है।
परीक्षा शुल्क: दोस्तों अगर आपने किसी कोर्स को सीखना चाहते हो तो आप रजिस्ट्रेशन करने की साथ ही कोई भी अपना मनपसंद कोर्स को सीख सकते हो. लेकिन अगर आप यहां पर एकदम देकर किसी भी कोर्स का सर्टिफिकेट लेना चाहते हो तो आपको एग्जाम फीस के तहत जेनरल कंडीडटेस को ₹1000, और एस सी, एस टी, ओ बी सी, कंडीडटेस को ₹500 देना होगा।