Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Registration

(2022-23) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करने पर हर महीने मिलेगा ₹3000.00 की पेंशन

सरकारी योजना

जी हां दोस्तों, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करने पर किसानों को हर महीने मिलेगा ₹3000 की पेंशन. लेकिन इसके लिए किसानों को प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा. आज इस लेख पर मैं आपको बताऊंगा किस तरीके से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते हो.

Contents

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक सरकारी योजना है जो छोटे और सीमांत के इलाके में रहने वाले किसानों की वृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए बनाये गए है.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत उन सभी किसानों को जोड़ा जाएगा जिन सभी किसानों के पास 2 हेक्टर तक की जमीन है और वह किसान छोटे गाओं या सीमांत इलाके में रहते हैं.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानों को हर महीने कम से कम ₹3000 का पेंशन भुगतान मिलेगा. इस भुगतान को पाने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करना है जिसके बारे में सारे डिटेल बताया हूं ध्यान से समझ लीजिए.

बिषय प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन
पोस्ट केटेगरी सरकारी योजना
योजना का नामप्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
शुरू की गई हैकेंद्र सरकार द्वारा
योजना का फ़ायदेहर महीने ₹3000 नगद राशि
लाभार्थीछोटे और सीमांत के इलाके में रहने वाले किसानों
आवेदन मोडअनलाइन (Self/CSC)
आवेदन की स्थितिसक्रिय (चालू है)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की विशेषताएं

  • ₹3000/- माह की सुनिश्चित पेंशन
  • स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना
  • भारत सरकार की समपरिमान योगदान
  • किसानों की वृद्धावस्था सुरक्षा की गारंटी
  • किसानों की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आयु सीमा

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में नाम दरज करने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के भीतर होना चाहिए.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की संरचना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तत्काल आपको यह तो पता चल गया की हर महीने 3000 रुपये का पेंशन किसानों को मिलेगा. लेकिन यह पैसा आएगा कहां से और आपको क्यों दिया जाएगा अर्थात प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना या प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना की स्ट्रक्चर को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है.

यह योजना एक योगदान सरकारी योजना है अर्थात इस योजना में आप जितना योगदान करेंगे केंद्र सरकार भी उतना ही योगदान करेगा और दोनों को मिलाकर आपको बुढ़ापा में पेंशन के रूप में पैसा मिलता रहेगा.

जैसे कि मैंने बताया हूं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के भीतर होना चाहिए. तो केंद्र सरकार ने इन सभी उम्र के किसानो के लिए अलग-अलग योगदान पॉलिसी बनाएं है.

इन अलग-अलग उम्र के किसान हर महीने जितने पैसे केंद्र सरकार को योगदान करेगा उतना ही पैसा केंद्र सरकार की ओर से उन किसानो को योगदान मिलेगा, और इन दोनों योगदान को एक साथ मिलाकर 60 वर्ष के बाद हर महीने किसानों के खाते पर ₹3000 का पेंशन मिलता रहेगा.

रेजिस्ट्रैशन आयु के अनुसार मासिक योगदान

मान लीजिए कि कोई 20 साल का किसान इस योजना में नाम दर्ज कर रहा है और कोई 50 साल का किसान इस योजना में नाम दर्ज कर रहा है तो सबको ही 60 साल उम्र के बाद हर महीने ₹3000 किसान पेंशन योजना के तहत या फिर प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत उनके बैंक खाते पर मिलता रहेगा.

सवाल यह आ सकता है कि हर एक किसानों को एक ही राशि (₹3000.00) कैसे मिलेगा? इसके लिए केंद्र सरकार ने अलग-अलग उमरू के किसानों के लिए अलग-अलग योगदान राशि की पॉलिसी तैयार की है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Chart

शुरू करने की उम्रयोगदान करने का आखरी आयुप्रति माह आपका योगदान (₹)केंद्र सरकार प्रति माह योगदान (₹)प्रति माह कुल योगदान (₹)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लाभ

3 तरीके से एक किसान प्रधानमंत्री मन धन योजना का लाभ उठा सकता है.

शारीरिक रूप से अक्षम होने पर प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लाभ

यदि कोई भी लाभार्थी योजना को शुरू करने के बाद से नियमित रूप से योगदान करते हुए आ रहा है और किसी कारणवश उनका शारीरिक रूप से पूरी तरीके से अक्षम हो जाने पर उनका पति या पत्नी या बच्चे जो भी नॉमिनी रहेगा वह उस योजना को आखिर तक चलाने का हकदार बनता है.

या फिर इस समय अगर लाभार्थी चाहे तो इस योजना को बंद करके उनके द्वारा किए गए योगदान और केंद्र सरकार के द्वारा किए गए योगदान और साथ में उस समय कालीन ब्याज के साथ उनका पैसा निकाल सकता है.

पात्र लाभार्थी की मृत्यु पर परिवार को मिलेगा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को लाभ

अगर कोई लाभार्थी व्यक्ति 60 वर्ष तक उनकी योगदान को पूरा किया है और पेंशन प्राप्त करने के दौरान उनकी मौत हो जाती है तो उनका पति या पत्नी को उस पेंशन की 50% प्रतिसत हर महीने प्राप्त होगा.

अगर वह लाभार्थी योगदान करते समय यानी कि 60 साल उम्र के पहले ही किसी कारन मौत हो जाता है तो ऊपर में जैसे बताया हूं उस तरीके से इस योजना की लाभ उठाया जा सकता है.

पेंशन योजना छोड़ने पर लाभ

  1. यदि कोई भी लाभार्थी इस योजना को शुरू करने के बाद अगले 10 साल पूरा होने से पहले इस योजना को छोड़ना चाहते हैं तो उस केस में उन लाभार्थियों को द्वारा दिए गए योगदान के पैसे और उस समय कालीन सेविंग ब्याज दर के साथ वापस मिलेगा. अर्थात केंद्र सरकार की और से कोई भी योगदान की पैसे नहीं मिलेगा.
  2. दूसरी ओर ऐसा कोई लाभार्थी जो प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में शामिल होने के दिन से अगले 10 वर्ष इस योजना में योगदान पूरा करने के बाद 60 वर्ष के आयु होने से पहले इस योजना से बाहर निकलता है तो उस के योगदान का हिस्सा केवल उस पर जमा हुआ ब्याज के साथ वापस किया जाएगा. सेविंग्स बैंक ब्याज दर पर ब्याज के साथ मिलेगा.
  3. यदि कोई भी लाभार्थी इस योजना में नियमित रूप से योगदान करते हुए आ रहा है और किसी भी कारण उसका मृत्यु हो जाता है, तो उसका पति या पत्नी नियमित रूप से योगदान करके इस योजना को अंतिम तक लेकर जा सकता है. और उसके बाद नियमित रूप से वह पेंशन प्राप्त कर सकता है. या फिर वह चाहे तो योगदान के हिस्से को सेविंग ब्याज के साथ प्राप्त करके बाहर भी निकल सकता है.
  4. किसी केस में लाभार्थी और उसके पति या पत्नी दोनों के मृत्यु के बाद इस योजना के तहत जमा हुआ राशि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के कॉर्पस फंड में जमा हो जाएगा. अर्थात पूरा का पूरा राशि केंद्र सरकार के पास रह जाएगा किसी को नहीं मिलेगा.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे | Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Online Apply In Hindi

फाइनली बात करते हैं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इस योजना में दो तरीके से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पहला सेल्फ रजिस्ट्रेशन, दूसरा सीएससी रजिस्ट्रेशन (CSC Registration) दोनों ही तरीका ऑनलाइन है.

सेल्फ रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए कर सकते हो किसको करने के लिए आपको सबसे पहले मानधन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://maandhan.in/
सरकारी योजना हिन्दी में https://acchejankari.in/

स्टेप 1: होम पेज पर सिलेक्शन

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Registration

प्रधानमंत्री मानधन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को सिलेक्ट करना है, और नीचे दाहिने और “Click Here to Apply Now” बटन के अंदर क्लिक करना है.

स्टेप 2: सेल्फ Enrollment सिलेक्ट करे

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Registration

अब आपके सामने दो ऑप्शन आएगा पहला सेल्फ एनरोलमेंट दूसरा CSC VLE आपको Self Enrollment को क्लिक करना है. मैं बता दूं यह रजिस्ट्रेशन ओटीपी बेस्ड रजिस्ट्रेशन होगा.

स्टेप 3: मोबाइल नंबर डालें

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Registration

इस बॉक्स पर उसी मोबाइल नंबर को डालें, जो मोबाइल नंबर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डाला हुआ है. अवसर पर जान लीजिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ पाने के लिए पीएम किसान योजना में पहले से नाम दर्ज होना चाहिए.

स्टेप 4: नाम ईमेल आईडी जोड़े

प्रधानमंत्री मानधन योजना

जैसे ही मोबाइल नंबर डालकर Proceed करेंगे आपके सामने और दो बॉक्स ओपन हो जाएगा एक बॉक्स में आपका नाम भरना है उसके नीचे के बॉक्स में आप का ईमेल आईडी डाल कर फिर से “जेनरेट ओटीपी” बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 5: OTP भरे

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Registration

जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया बॉक्स आ जाएगा जिस पर आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक फोटो भी भेजा गया है उसको टीबी को भरना है और प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है.

स्टेट 6: डैशबोर्ड पर इनरोलमेंट शुरू करें

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Registration

ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप डैशबोर्ड पर लॉगिन हो जाएंगे इस जगह आपको “इनरोलमेंट” बटन पर क्लिक करना है और “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” सिलेक्ट करना है.

स्टेप 6: इनरोलमेंट फॉर्म को भरे

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Registration

आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसको आपको फिल करना है. सबसे पहले आपको आपकी आधार नंबर डालना है. उसके बाद नीचे दिए गए टॉम एंड कंडीशन की बॉक्स पर टिक लगाना है और दाहिने और “Fetch Details” बटन पर क्लिक करना है. अब आप के आधार से जुड़ी सारे जानकारी इस पेज पर खुद-ब-खुद fill हो जाएगा या फिर आप चाहे तो एक-एक करके सारे जानकारी इस जगह डाल सकते हो. जैसे कि, बेनिफिशियरी नेम, लाभार्थी का डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर.

राज्यों सिलेक्ट करे, जिला सिलेक्ट करे, तहसील या प्रखण्ड सिलेक्ट करे, गाँव का नाम सिलेक्ट करे, पिन कोड नंबर डाले, NER को Yes और No में सिलेक्ट करे, Sub Category में से जाती सिलेक्ट करे, Farmer Category पर Non-SMF सिलेक्ट करे, फिर टर्म्स एण्ड कन्डिशन बॉक्स पर टिक लगाए और नीचे “Submit” बटन पर क्लिक कर.

स्टेप 7: बैंक डिटेल और नॉमिनी डिटेल भरे

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Registration

जैसे ही आप लोगों ने इनरोलमेंट फॉर्म को फिल करके सबमिट बटन के अंदर क्लिक करेंगे तो आपके सामने और एक नया फॉर्म ओपन होगा जिसके सबसे ऊपर लाभार्थियों का डिटेल दिखाया जाएगा.

Bank Account Detail: उसके नीचे बैंक अकाउंट डिटेल भरना है आईएफएससी कोड डालने के बाद वेरीफाई बटन के अंदर क्लिक करेंगे तो बैंक का नाम और ब्रांच का नाम खुद ब खुद आ जाएगा.

अकाउंट होल्डर नाम डाले, अकाउंट टाइप सिलेक्ट करें, अकाउंट नंबर डाले, दुबारा अकाउंट नंबर को कंफर्म करने के लिए डाले.

Nominee Details: नॉमिनी डिटेल में सबसे पहले जिसको आप जिसको नॉमिनी बना रहे हो वह शादीशुदा है या नहीं वह सिलेक्ट करें, अगर शादीशुदा है तो उसका पति या पत्नी का नाम डाले, उसके नीचे नॉमिनी का नाम डालें, नॉमिनी के साथ आपका क्या संबंध है वह सिलेक्ट करें, नॉमिनी का डेट ऑफ बर्थ डालें. अगर नॉमिनी बच्चे है तो कोई घरवाले का नाम डाले.

Contribution Frequency: आप किस तरीके से योगदान करेंगे चाहे तो आप हर महीने योगदान के पैसे जमा कर सकता हो, 3 महीने मे जमा कर सकते हो, 6 महीने भी योगदान के पैसे जमा कर सकते हो, या फिर एक साल अंतर अंतर योगदान के पैसे जमा कर सकते हो. आपको कितना पैसा जमा करना है बो आपको नीचे और दाहिने साइड में दिखा देगा, जैसे मेरे को हर महीने ₹90 जमा करना है.

सारी डिटेल फील कर देने के बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन बॉक्स को चेक लगाना है और नीचे “सबमिट एंड प्रोसीड” बटन के अंदर क्लिक करना है.

स्टेप 8: प्रिन्ट Mandate Form

pm kisan mandhan yojana online registration

सारे डॉक्यूमेंट फील करके सबमिट करने के बाद आपके सामने मैंडेट फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा इस फॉर्म को आपको डाउनलोड करना है और प्रिंट आउट निकालना है.

स्टेप 9: सिग्नेचर करें और अपलोड करें

pm kisan mandhan yojana online registration

प्रिंट किया हुआ फॉर्म के अंदर आपको 3 सिग्नेचर या दस्तखत करना है और उस फॉर्म को फिर से स्कैन करके इस जगह अपलोड करना है.

स्टेप 10: आपलोड कीजिए

pm kisan mandhan yojana online registration

जैसे ही आपने मैंडेट फ्रॉम को डाउनलोड कर लेंगे उसी जगह आपको फ्रॉम अपलोड करने का ऑप्शन दिखाया जाएगा. उस पर सिलेक्ट करके दस्तखत किया हुआ फॉर्म को अपलोड कर दीजिए.

स्टेप 11: योगदान राशि की पुष्टि करें

pm kisan mandhan yojana online registration

आपको हर महीने कितना पैसा योगदान करना होगा, कब से योगदान शुरू हो रहा है, कब तक आपको यह योगदान देना होगा, इन सभी तथ्य इस पेज पर आपको दिखाया जाएगा. इस योगदान की पुष्टि करने के लिए नीचे दिए गए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 12: प्रधान मंत्री किसान मंधन कार्ड डाउनलोड

pm kisan mandhan yojana online registration

योगदान की पुष्टि को सबमिट करने के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा. आप इस कार्ड को डाउनलोड करके रख दीजिए, ऑटोमेटिक आपके बैंक खाते से हर महीने पैसा करता जाएगा और केंद्र सरकार की ओर से आपको उसी परिमाण योगदान हर महीने मिलता रहेगा.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर

  • 1800 267 6888
  • 14434

मैं उम्मीद करता हूं इस लेख को समझने के बाद आप आराम से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हो इस लिक के बारे में कुछ भी जानना चाहते हो नीचे कमेंट करें और इस लेख को अपने दोस्तों को शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *