शाहिद कपूर ने इन फिल्मों को मारी थी लत नहीं तो आज होते बॉलीवुड के शाहरुख खान
25 फरवरी को शाहिद कपूर हो जाएंगे 43वें साल के
शाहिद कपूर ने अपने पूरे कैरियर में काई सारी फिल्मों को छोड़ा है पर उनका दुर्भाग्य रहा कि उनकी छोड़ी हुई फिल्में सुपरहिट रही, आइए जानते हैं यूएन फिल्मों के नाम
शाहिद कपूर ने अपने पर्सनल कर्म के वजह सेफिल्म रांझणा को किया था माना और फिल्म सुपरहिट रही थी
फिल्म 'रंग दे बसंती' का ऑफर शाहिद कपूर को मिला था लेकिन डेट्स ना हो चलते उन्हें ये फिल्म नहीं की।
फिल्म 'बैंग बैंग' का ऑफर ऋतिक रोशन से पहले शाहिद कपूर को मिला था लेकिन उन्हें मना कर दिया था।
फिल्म रॉकस्टार का पहले ऑफर शाहिद कपूर को मिला था
शाहिद कपूर को फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
शाहिद कपूर ने जब भी फिल्में छोड़ी तब बॉलीवुड में एक नया सुपरस्टार जन्म लिया
2024 में एक बार फिर से शहीद का पूरा अपने पुराने रंग में नजर आए फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया में