मोबाइल से पीएम किसान केवाईसी कैसे करें | Mobile se PM Kisan KYC Kaise Kare

आज हम लोग बात करेंगे घर बैठे मोबाइल से पीएम किसान केवाईसी कैसे करें Mobile se PM Kisan KYC Kaise Kare. क्योंकि हाल ही में पीएम किसान ऑफिशियल पोर्टल पर एक बहुत बड़े बदलाव किए गए हैं. इस बदलाव की वजह से अब कोई भी किसान घर बैठे खुद के मोबाइल फोन के जरिए Mobile se PM Kisan KYC कर सकते हैं.

इससे पहले पीएम किसान के अंदर किसी भी प्रकार की अपडेट या फिर PM Kisan KYC करने के लिए आपको CSC सेंटर जाना पड़ता था. लेकिन अब पीएम किसान ऑफिसियल वेबसाइट वह काम अर्थात पीएम किसान केवाईसी आप खुद घर बैठे मोबाइल फोन के जरिए कर सकते हो.

Mobile se PM Kisan KYC Kaise Kare

खुद ही मोबाइल से घर बैठे पीएम किसान केवाईसी करने के लिए मैंने यहां पर कुछ आसान स्टेप बता रहा हूं उसको फॉलो कीजिए.

PM Kisan Portal पर जाए

सबसे पहले आपको पीएम किसान ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है.

Mobile se PM Kisan KYC Kaise Kare

होम पेज पर नीचे दाहिने और eKYC का एक बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.

Aadhar OTP eKYC पूरा करे

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आपको आपके आधार नंबर डालना है और उसके बाद दाहिने और सर्च बटन पर क्लिक करना है.

Mobile se PM Kisan KYC Kaise Kare

PM Kisan Data verification पूरा करे

सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद अगर आपका आधार नंबर पीएम किसान वेबसाइट के अंदर लिस्ट है तो वह आपको एक नए पेज पर दिखाई देगा. इस पेज पर आपको आपके आधार नंबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करना है और Get Mobile OTP पर क्लिक करना है.

Mobile se PM Kisan KYC Kaise Kare

इस जगह बहुत सारे किसान भाइयों को एक प्रॉब्लम दिखाई दे सकती है कि उनके मोबाइल नंबर को ऑलरेडी एक्जिस्ट बता सकते हैं. इस केस में आप किसी दूसरे मोबाइल नंबर एंटर कर सकते हो, और उसके बाद आपके पास से और एक दूसरा मोबाइल नंबर माँगा जायेगा उस को एंटर करके Aadhar OTP ले सकते हो.

PM Kisan Mobile OTP और Aadhar OTP को भरे

आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा गया है उसको डीपी को एस खाली बॉक्स पर डालें और Get Aadhar OTP बटन पर क्लिक करें.

Mobile se PM Kisan KYC Kaise Kare

फिर से नीचे एक नया बॉक्स ओपन हो जाएगा उस बॉक्स में आपको आधार के तरफ से एक OTP आपके फोन पर भेजा जाएगा उसको डालें और Submit For Auth पर क्लिक करें.

अब यह खुद बो खुद ई केवाईसी वेरीफिकेशन होना शुरू हो जाएगा आपको कुछ टाइम यहां पर वेट करना है और उसके बाद यह काम पूरा हो जाएगा.

PM Kisan eKYC Successful Verification

जैसे कि मैंने बताया हूं कुछ समय वेट करने के बाद आपको ईकेवाईसी सक्सेसफुल वेरिफिकेशन की मैसेज ऊपर में दिखाई देगा. अब आपको कंफर्म हो जाना है कि आपका पीएम किसान केवाईसी वेरीफिकेशन पूरा हो चुका है.

तो दोस्तों आपका जो सवाल था मोबाइल से पीएम किसान केवाईसी कैसे करें | Mobile se PM Kisan KYC Kaise Kare मेरे ख्याल से वह पूरा हो गया है. इस तरीके से आप घर बैठे खुद के मोबाइल फोन के जरिए PM Kisan eKYC पूरा कर सकते हो.

PM KISAN संक्षिप्त जानकारी

योजना का नाम PM KISAN
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://pmkisan.gov.in/
पोस्ट केटेगरीसरकारी योजना

2022 PM Kisan eKYC Last Date

पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी अवश्य करना होगा. ओटीपी बेस्ड ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल के अंदर खुद कर सकते हो. या फिर किसान भाइयों चाहते हैं तो वह सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी वेरीफिकेशन भी पूरा कर सकते हैं. PM Kisan eKYC Last Date 31May 2022.

PMKISAN Helpline Number

PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606

FAQ – PM Kisan eKYC

पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से?

पीएम किसान ईकेवाईसी पूरा करने के लिए आपको पीएम किसान ऑफिशल पोर्टल पर जाना है. ई केवाईसी का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है. आधार नंबर डालकर आप खुद का ईकेवाईसी घर बैठे मोबाइल फोन के जरिए पूरा कर सकते हो.

क्या सभी किसान भाइयों को पीएम किसान ई केवाईसी कराना होगा ?

जी हां अगर आप पहले से और आगे चलकर पीएम किसान के फायदे लेना चाहते हो तो आप सभी को पीएम किसान ईकेवाईसी पूरा करना होगा.

Leave a Comment