दोस्तों अगर आपके पास जियो फोन है तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आज हम लोग बात करेंगे जियो फोन से पीएम किसान लिस्ट कैसे देखें Jio Phone se PM Kisan List Kaise Dekhe. हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो जियो फोन की इस्तेमाल करता है। तो उन लोगों के लिए हमारे टीम से एक अच्छी सोच निकल कर इस लेख के जरिए जिओ फोन को इस्तेमाल करते हुए पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक या पीएम किसान लिस्ट कैसे देखें उसके ऊपर एक समाधान लेकर आया है।
तो किसान भाइयों आइए बात करते हैं कि आप घर बैठे आपने जियो फोन के जरिए किस तरीके से पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक PM Kisan Beneficiary Status Check कर सकते हो।
अगर आपको भी जियो फोन से पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करना है तो इस लेख को अंत तक अच्छे से पढ़े और समझे तो आपका समस्या का समाधान हो जाएगा।

बिषय | Phone se PM Kisan List Kaise Dekhe |
ऑफिसियल पोर्टल | https://pmkisan.gov.in |
पोस्ट केटेगरी | सरकारी योजना |
Jio Phone se PM Kisan List Kaise Dekhe
अब मैं आपको कुछ आसान स्टेप फोटो के साथ बता रहा हूं इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप आराम से जियो फोन से पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हो या Jio Phone se PM Kisan List Kaise Dekhe उसका उत्तर मिल जाएगा।
Step 1: सबसे पहले आप अपने जियो फोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करें। ↴

Step 2: आप अपने जियो फोन को ओपन कीजिए और उसमें ब्राउज़र (Browser) नाम की एक एप्लीकेशन है उस पर क्लिक कीजिए। ↴

Step 3: ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद सर्च बॉक्स पर लिखें PM Kisan (पीएम किसान) और उसके बाद सर्च करें। ↴

Step 4: पीएम किसान लिखकर सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे पहले जो वेबसाइट दिखा रहा है वह है केंद्र सरकार के पीएम किसान पोर्टल वेबसाइट, आपको उस पर क्लिक करना है। ↴

Step 5: अब आपको आपकी फोन का 1 नंबर बटन को दबाकर रखना है तो स्क्रीन पूरी तरीके से छोटा हो जाएगा। उसके बाद नार्मल फोन में जिस तरीके से पीएम किसान की ऑफिसियल पोर्टेल खुलकर आता है उसी तरीके से आपके जियो फोन में भी पीएम किसान पोर्टल खुल कर आएगा।
Step 6: जिओ फोन की स्क्रीन पूरी तरीके से छोटा हो जाने के बाद आपको नीचे दाहिने वह एक ऑप्शन दिखाया जाएगा Farmers Corner नाम का, उसके अंदर और भी बहुत सारे ऑप्शन है। जिनमें से आपको बेनिफिशियरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है। ↴

Step 7: बेनिफिशियरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अलग-अलग 5 बॉक्स दिखाएगा। पहले बॉक्स पर आपके राज्य चुने, दूसरी बॉक्स पर आपके जिले चुने, तीसरी बॉक्स पर आपके तहसील चुने, चौथी बॉक्स पर आपके प्रखंड चुने, पंचमी बॉक्स पर आपके ग्राम को सिलेक्ट करें । उसके बाद दाहिने Get Report बटन पर क्लिक करें। ↴
ऊपर बताया गया इन सभी स्टेट को फॉलो करने के बाद आप अपने जिओ फोन या फिर किसी भी तरह की मोबाइल फोन से पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट चेक कर सकते हो।
Jio Phone se PM Kisan Beneficiary Status Kaise check kare
आप बात करते हैं अगर आप खुद का पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस जिओ फोन या फिर किसी भी तरह का मोबाइल फोन से चेक करना चाहते हो तो वह आप किस तरीके से कर सकते हो? तो जैसे कि मैंने बताया हूं पीएम किसान पोर्टल ओपन हो जाने के बाद आपको स्क्रीन को छोटा करना है, और दाहिने और फार्मर कॉर्नर सेशन पर जाना है।
Step 1: जिओ फोन का स्क्रीन पूरी तरीके से छोटा हो जाने के बाद आपको नीचे दाहिने और Farmers Corner नाम का एक सेक्शन मिलेगा जिसके अंदर आप बहुत सारे ऑप्शन देख सकते हो। सबसे पहले आप खुद का डिटेल या बैलेंस चेक करना चाहते हो तो आपको बेनेफिशरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना है। ↴

Step 2: बेनिफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन अलग-अलग बॉक्स ओपन होगा। पहले बॉक्स मैं आपको मोबाइल नंबर सिलेक्ट करना है, दूसरी बॉक्स में आपका मोबाइल नंबर डालना है, तीसरी बॉक्स में नीचे इमेज कैप्चर दिया हुआ है उसको डालना है और गेट डाटा बटन पर क्लिक करना है। ↴
Step 3: अब आपके सामने आपका बेनेफिशरी स्टेटस दिखाई देगा अर्थात आपको कितने किस्त का पीएम किसान का पैसा मिला है? आप खुद को पीएम किसान पोर्टल में कब रजिस्टर करवाए थे? आपका वेरिफिकेशन मोड क्या है? यह सब कुछ तथ्य आप देख सकते हो।
FAQ
पीएम किसान योजना मोबाइल से कैसे चेक करें?
सबसे पहले आपके मोबाइल फोन के किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन करना है और आपको पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना है उसके बाद नीचे फार्मर कॉर्नर नाम का एक ऑप्शन दिखाया जाएगा उसके अंदर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने का ऑप्शन दिख जाएगा और बेनिफिशियरी लिस्ट का भी ऑप्शन दिख जाएगा आप जो भी चेक करना चाहते हो उस ऑप्शन पर क्लिक करके चेक कर सकते हो।
किसान किस्त कैसे देखें?
किसानक़िस्त देखने के लिए आपको आपके मोबाइल फोन के ब्राउजर के अंदर पीएम किसान टाइप करके पीएम किसान ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद फार्मर कॉर्नर के अंदर आपको बेनिफिशियरीस्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद मोबाइल नंबर कैप्चा कोड डालकर आप किसान क़िस्त देख सकते हो।