दोस्तों अगर आप कहीं में जगह आ गए हो या फिर आप कहीं खो गए हो तो आप गूगल से पूछे मैं कहां पर हूं और आपको उत्तर मिल जाएगा कैसे मैं आपको विस्तार से बता रहा हूं।
दोस्तों गूगल आज के दिनों में कितना एडवांस हो चुका है कि आप गूगल पर कुछ भी चीजें पूछ कर उसका उत्तर ढूंढ सकते हो। ठीक इसी तरह अगर आप कहीं खो जाते हो, या फिर आप कहीं नई जगह आ गए हो, या फिर आप कहीं घूमने आए हो तो आप उसी जगह खड़ा होकर गूगल से यह पूछ सकते हो मैं कहां पर हूं? और गूगल आपको उस जगह के बारे में जानकारी प्रदान कर देगी।
इससे आपको यह पता लग जाएगा दरअसल आप ही आप किस जगह पर हो उस जगह की नाम क्या है कौन सी राज्य कौन से जिले कौन से प्रखंड के अंदर अभी आप खड़े हो इन सभी तत्व गूगल की तरफ से आपके मोबाइल फोन पर दिखने के लिए मिल जाएगा।
बिषय | मैं कहां पर हूं |
उत्तर देगा | गूगल |
पोस्ट केटेगरी | जानकारी |

मैं कहां पर हूं पूछने पर उत्तर कैसे मिलता है
आपको तो पता ही होगा दिन-ब-दिन इंटरनेट इतना मजबूत बनते जा रहा है कि इस इंटरनेट के जरिए कुछ भी अनजान चीजों के बारे में जानना बेहद आसान हो गया है। उसके साथ साथ गूगल पर बहुत सारी चीजें सीखने के लिए भी मिलेगा। सीखने के लिए गूगल के पास बहुत सारे ऑप्शन है, सबसे बढ़िया ऑप्शन गूगल सर्च, और दूसरा यूट्यूब। इसके अलावा भी बहुत सारे गूगल के प्लेटफॉर्म है जहां से हम लोग नए नए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल लोगों को या फिर आम लोगों को छोटे से छोटे चीजें भी इंटरनेट के जरिए उपलब्ध करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी तरह गूगल मैप के जरिए कोई भी आम इंसान उसके मोबाइल फोन के जरिए किसी भी भाषा में यह पूछ सकता है मैं कहां पर हूं और यह पूछने के बाद गूगल मैप से जानकारी उठाकर गूगल आप के मोबाइल फोन पर प्रोवाइड कर देगा। जिसके जरिए आप कहां पर हो इसके बारे में आपको पता लग जाएगा। हम इसके बारे में और भी विस्तार जानकारी नीचे बता रहा हूँ।
तो आपको यह तो जानकारी मिल गया है कि मैं कहां पर हूं यह पूछने पर गूगल जो डाटा आपको दिखाता है वह गूगल मैप के जरिए आप तक पंहुचता हैं। लेकिन सवाल यह है कि अगर कोई नया व्यक्ति इसको कैसे खोज करें।
मैं कहां पर हूं गूगल पर कैसे खोज करें | Google main kahan per hun
गूगल पर कुछ भी सर्च करने के लिए आप लिखकर भी साथ कर सकते हैं लेकिन कुछ भी बोल कर सर्च करने के लिए आपके मोबाइल फोन में वॉइस सर्च ऑप्शन इनैबल रहना चाहिए जिसके लिए आपके मोबाइल फोन पर गूगल असिस्टेंट भी एक्टिव रहना जरूरी है।
गूगल असिस्टेंट इनैबल है या नहीं इसको सबसे पहले जांचने के लिए आपको ब्राउज़र ओपन करना है। और जैसे ब्राउज़र ओपन हो जाएगा नीचे कीबोर्ड भी दिखाई देने लगेगा। कीबोर्ड के ऊपर कहीं पर भी वॉयस सर्च का ऑप्शन (आइकान) दिख रही है तो उस पर क्लिक करके कुछ भी बोल कर चेक करें कि आपका आवाज सर्च में दिखाई दे रहा है या नहीं? अगर दिखाई दे रही है तो इससे ही आपका काम चल जाएगा नहीं तो आपको गूगल असिस्टेंट इंस्टॉल करना है।
गूगल असिस्टेंट इंस्टॉल और एक्टिव करें
- गूगल असिस्टेंट इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और सर्च करना है गूगल असिस्टेंट।
- गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाने के बाद आप उसे इंस्टॉल करें इंस्टॉल पूरा हो जाने के बाद वह खुद-ब-खुद एक्टिव हो जाएगा।
- अब आपके फोन की होम स्क्रीन बटन को अर्थात बीच में जो बटन है उसको दबाकर रखें कुछ देर बाद आपके सामने कुछ बोलने का ऑप्शन आ जाएगा उस पर जो भी बोले वह आप गूगल रिसीव करके आपको उत्तर देना शुरू कर देगा।
- अब आपको गूगल असिस्टेंट बटन को दबाकर रखना है और पूछना है मैं कहां पर हूं तो आपको शब्द में ही उत्तर मिल जाएगा आप कहां पर हो।
- बाय डिफॉल्ट आपके फोन में जो भी भाषा सेट रहेगा उस भाषा में गूगल असिस्टेंट एक महिलाओं की आवाज में आपको जानकारी दे देगा आप कहां पर हो।
- साथ में आपको उस जगह की मैप का हिस्सा भी दिखाएगा आप चाहे तो उस मैप पर क्लिक करके आप आपकी एग्जैक्ट लोकेशन क्या है उसके बारे में पता लगा सकते हो।
FAQ
मैं किस जगह पर हूं लोकेशन बताओ
मैं किस जगह पर हूं लोकेशन जानने के लिए आपको आपकी फोन की गूगल असिस्टेंट बटन को दबाकर रखना है और आपको पूछना है मैं कहां पर हूं और गूगल आपको उत्तर दे देगा उससे और भी विस्तार जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको मैप का हिस्सा भी दिखाएगा उस मैप के हिस्से पर क्लिक करें.
मैं अभी किस गांव में हूं
मैं अभी किस गांव में हूं यह जानने के लिए आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हो असिस्टेंट को कुछ दबा कर रखने के बाद अगर आप नहीं पूछते हो मैं अभी किस गांव में हूं तो गूगल आपको बताएगा कि आप कौन से गांव में हो कुछ मैप का हिस्सा भी दिखाएगा उस पर क्लिक करके और भी विस्तार जानकारी प्राप्त कर सकते हो.
मैं अभी कौन से जिले में हूं
मैं अभी कौन से जिले में हूं इसका उत्तर गूगल मैप आपको दे सकता है आपको गूगल असिस्टेंट के इस्तेमाल से यह पूछना है मैं अभी कौन से जिले में हूं तो आपको गूगल असिस्टेंट बता देगा आप अभी कौन से जिले में हो.